सीकर : ओवरटेक करने के दौरान भिड़ने से लगी ट्रकों में आग, दो लोगों की हुई मौत

By: Ankur Sat, 16 Jan 2021 6:19:16

सीकर : ओवरटेक करने के दौरान भिड़ने से लगी ट्रकों में आग, दो लोगों की हुई मौत

बीती रात फतेहपुर कस्बे में एनएच 52 पर भीषण सड़क हादसा हुआ जिसमें ओवरटेक करने के दौरान दो ट्रक भीड़ गए और उनमें आग लग गई। ट्रकों की भिडंत ओवर टेक करते समय्र हुई थी। एक ट्रक बीकानेर से मुल्तानी मिट‌्टी लेकर आ रहा था तो सामने से आ रहा दूसरा ट्रक हरियाणा से चावल लेकर जा रहा था। टक्कर इतनी तेज थी कि भिड़ते ही दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई। आग से सुलगते ट्रकों में एक तो जिंदा जल गया जबकि दूसरे ने दोपहर में सीकर अस्पताल में दम तोड़ दिया।

कोतवाली थानाधिकारी उदयसिंह ने बताया कि बीकानेर से आ रहे ट्रक में महेंद्र सिह सवार था, वह भिंडंत के बाद केबिन में फंस गया था। जिसके कारण आग लगने के बाद वह निकल नहीं पाया। उसके शव काे मशक्कत कर ट्रक के केबिन से निकाला है। जबकि दूसरे ट्रक में सवार बलदीप और एक अन्य को झुलसी हालत में निकाल लिया था। बलदीप ने दोपहर में अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। रात को हुए हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई। सीओ राजेश कुमार विद्यार्थी और कोतवाल उदय सिंह ने मौके पर पहुंच घटना का जायजा लिया। घटना से आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल हो गया।

टकराने के बाद लगी ट्रकों में आग इतनी भीषण थी कि उसकी लपटें दूर तक दिखाई दे रही थी। बेकाबू हुई आग को बुझाने के लिए फतेहपुर, रामगढ़ व लक्ष्मणगढ़ की दमकलें मौके पर बुलाई गई। जिन्होंने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत से आग को काबू में किया। हादसे के बाद रात को जाम लग गया था। नेशनल हाइवे 52 पर वाहनों का लंबा जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। आग पर काबू पाने के बाद रास्ते पर यातायात फिर बहाल हो सका।

ये भी पढ़े :

# भरतपुर : सर्वर डाउन होने की वजह से नहीं पहुंच पाया टीका लगने वालों को मैसेज

# बाड़मेर : गुटखा नहीं दिया उधार तो लगा डाली दुकान मालिक के घर में आग, आरोपी गिरफ्तार

# पाली : फिल्मी स्टाइल में किया युवती का अपहरण, तीनों आरोपियों की हुई गिरफ्तारी

# लक्ष्मणगढ़ : रूह कंपा देने वाला हादसा, वर्षों से बंद नोहरे में लटका मिला पुरुष का कंकाल

# जोधपुर : नाकाबंदी कर पुलिस ने किया युवक को गिरफ्तार, बरामद की 32 पाउच में बंधी स्मैक

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com